किसी भी फोटो का background kaise change kare सिर्फ 10 सेकेण्ड मैं
हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी एक और धमाकेदार पोस्ट मे जिसमे आज हम बात करने वाले हैं किसी भी फोटो का background kaise change kare मात्र 10 सेकेण्ड मैं अक्सर आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा लोग अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करके अपने बैकग्राउंड मैं अच्छी अच्छी तस्वीरें लगाकर अपलोड करते रहते हैं वहीं कुछ लोग फोटो एडिटिंग ना अपने के कारण ये नहीं कर पाते तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मैं बताएँगे कि फोटो का बैकग्राउंड केसे रिमूव किया जाता है |
वैसे तो दोस्तों बैकग्राउंड रिमूव करने के इन्टरनेट पर बहोत सारे Apps & सॉफ्टवेयर पहले से ही मौजूद हैं | लेकिन दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट लेकर आये हैं जिसके अन्दर आप सिर्फ अपनी फोटो को अपलोड करके उस फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं |
दोस्तों जब हम किसी फोटो को खीचते हैं तो उस फोटो के साथ उस फोटो का बैकग्राउंड देखने को मिलता है और हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता उस बैकग्राउंड को हटाने के लिए तो दोस्तों इस परेशानी को दूर करने के लिए आपको इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पड़ना होगा | तो चलिए शुरू करते बिना किसी देरी के
दोस्तों ये जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं ये तरीका लगभग सभी मोबाइल , कंप्यूटर , जियोफ़ोन लगभग सभी डिवाइसों मैं काम करता है |
1 . सबसे पहले आपको उस फोटो को सलेक्ट कर लेना लेना है जिस फोटो का आप बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं
2 . उसके बाद आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउसर मैं चले जाना है वहां आपको Bg.remover को टाइप कर देना है अगर आप चाहे तो आप यहाँ क्लिक करके भी उस वेबसाइट पर जा सकते हैं |
3 . उसके बाद आप उस वेबसाइट के होम पेज पर पहुच जायेंगे उसके बाद आपको वहां एक Upload Image का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको उस इमेज को वहां उपलोड कर देना जिसका आप बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं |
4 . इमेज उपलोड होते ही कुछ ही सेकेण्ड के अन्दर आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा और उसके बाद आपको नीचे उस फोटो को Downlod करने का ऑप्शन दिखेगा आप जैसे ही उस Downlod बटन पर क्लिक करते हैं वो फोटो डाउनलोड होकर आपके फ़ोन की गैलेरी मैं जाकर सेव हो जायेगी |
आपने देखा इस तरह कितनी आसानी से सिर्फ एक वेबसाइट की मदद लेकर किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कुछ ही सेकेण्ड मैं हटा सकते हैं | और इस फोटो को आप अच्छे अच्छे बैकग्राउंड पर सेट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं |
Photoshop me background kaise change kare
photoshop 7.0 ये वर्ल्ड का सबसे पोपुलर सॉफ्टवेर है काफी लोगों का इन्टरनेट पर सवाल होता है |Photoshop me background kaise change kare तो चलो सीखते हैं बिना किसी देरी के |
1 . सबसे पहले आपको अपना फोटो शॉप ओपन कर लेना है | दोस्तों अगर आप अभी फोटो एडिटिंग सीख रहे हैं तो शुरूआत मैं आपके लिए Photoshop 7.0 आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा
2 . उसके बाद photoshop मैं उस फोटो को ओपन कर लेना है जिसका आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं |
3 . अब आपको photoshop के अन्दर बांयी ओर एक टूलबार दिखाई देगा |
4 . उसके बाद आपको टूलबार से pentool को सलेक्ट कर लेना है या आप कीबोर्ड से p बटन दबाकर pentool को सलेक्ट कर सकते हैं ऐसा करते ही आपके माउस के करसर के स्थान पर pentool आ जायेगा |
5 . उसके बाद बड़ी ही सावधानी के साथ फोटो को ज़ूम करके pentool की मदद से फोटो को सलेक्ट करते जाइये और जिस पॉइंट से आपने सलेक्ट करना शुरू किया था उसी पॉइंट पर आपको salection को समाप्त करना है
6 . pentool से फोटो को सलेक्ट करने के बाद उस पर राइट क्लिक करना है राइट क्लिक करने के बाद Make Selection पर क्लिक करके Feather Radius के ऑप्शन मैं 1 या 2 भरकर ok कर देना है क्लिक करते ही आपके फोटो के चारो ओर एक डॉटेड लाइन दिखेगी
7 . उसके बाद आपको अपने कीबोर्ड से ctrl+c प्रेस करना है इससे आपका कटिंग किया हुआ फोटो कॉपी हो जायेगा
8 . उसके बाद आपको एक अच्छा सा बैकग्राउंड ओपन कर लेना है उस बैकग्राउंड जाकर आपको ctrl+v करना होगा इससे आपका कटिंग किया हुआ फोटो उस बैकग्राउंड पर आ जायेगा यानी paste हो जायेगा paste होने के बाद आपको सिलेक्शन टूल की मदद से अपने फोटो को बैकग्राउंड पर कहीं भी उठा कर रख सकते हैं उसके बाद आप अपने फोटो को jpeg या png formet मैं सेव कर सकते है |
ये भी पड़ें –
Google के कुछ शानदार Tips And Tricks जो आपको नही पता होंगे
Neil bhatt biography in hindi | नील भट्ट का जीवन परिचय
Top 9 Editing Applications for Android in Hindi 2022
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको काफी अच्छी लगी होगी जिसमें हमने बताया किसी भी फोटो का background kaise change kare सिर्फ 10 सेकेण्ड मैं दोस्तों अगर किसी अप्प या फोटोशॉप का इस्तमाल करते तो आपको 10 मिनट या उससे ज्यादा भी टाइम लग जाता लेकिन bg.remover की मदद से ये काम अपने सिर्फ 10 सेकेण्ड मैं कर लिया अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें लाइक , कमेंट , करके जरुर बताये
आपका धन्यबाद