Top 9 Editing Applications for Android in Hindi 2022
नमस्कार , दोस्तों मेरा नाम नीरज और आज की इस पोस्ट मैं हम बात करने वाले हैं Top 9 Editing Applications के बारे मैं जो कि आपको Photo Editing , Video Editing , Audio Editing करने मैं मदद करती हैं | हमारे फ़ोन का कैमरा कितना भी एडवांस क्यु ना हो अपने फोटो को एडिट करने की जरूरत हमें पड़ ही जाती है |अगर आप Best photo editing , Best video editing , Best audio editing Applications की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए Photo editing – Video editing – Audio editing Applications लेकर आये हैं आप इनमें से कोई एक एक एप्लीकेशन को Downlod कर सकते हैं |
Picsart
Picsart – अगर आपको Photo editing करना पसंद है तो उसमें Picsart का नाम आन काफी आम बात है ये Application Photo editing करने के लिए बहुत फेमस है इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे Photo editing के कई सारे Useful Tools दिए जाते हैं जिसकी सहायता से आप कई सारे फ्री फ़िल्टर का इस्तेमाल कर पाएंगे और इससे आप पोस्टर थम्नेल भी बना पाएंगे | इस एप मैं आपको Croping , Blur , Cut जैसे बेसिक फीचर के साथ काफी शानदार फ़िल्टर और Collages जैसे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे |
Snapsheed
Snapsheed – एक गूगल के द्वारा बनाया गया एडवांस फोटो एड्टिंग अप्लिकेसन है स्नेप्सीड बाकि फोटो एड्टिंग एप्लीकेसन से थोडा अलग एप्लीकेसन है इसमें फोटो एड्टिंग के साथ साथ वीडियो एडिटिंग के बेसिक फीचर देखने को मिलेंगे अगर हम इसके टूल्स के बारे मे बात करें तो क्रोपिंग , फ्रेम स्ट्राइटेनिंग टेक्स्ट विगनेट्स आदि मिलते हैं और इसके साथ साथ आप अपना खुद का फ़िल्टर भी बना सकते हैं
Lightroom
Lightroom – यह एक बेस्ट फोटो एडिटिंग एप है जो 100m+ बार डाउनलोड किया जा चूका है ये एप्लीकेसन हमारे फोटो को सुन्दर बनाने मैं हेल्प करता है अगर हम इसके फीचर्स के बारे मैं बात करें तो इसमें अपने फोटो का कलर मिक्स कर सकते हैं इसमें हमें प्रो कैमरा का फीचर भी मिल जाता है स्मार्ट तरीके से फोटो को ओर्गनाइज कर सकते हैं और क्लाउड स्टारेज का आप्शन भी मिल जाता है
Video Editing –
Inshot
Inshot – एक काफी अच्छा विडियो एडिटर है इसमें आप विडियो एडिटिंग के साथ साथ फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं और अच्छे अच्छे इफेक्ट भी एड कर सकते हैं इसके अन्दर आप यूट्यूब , इन्स्टाग्राम , यूट्यूब शॉर्ट्स , इन्स्टाग्राम रील्स की बहुत ही अच्छी विडियो एडिटिंग कर सकते हैं
Quik Video Editor
Quik – एक काफी अच्छा एप्लीकेसन है इसमें अच्छी अच्छी और क्वालिटी वाली विडियो बना सकते हैं Quik को ज्यादातर इन्स्टाग्राम के विडियो के लिए युज किया जाता है इसमें आपको इफेक्ट के साथ साथ अच्छे टेक्स्ट इफेक्ट भी मिल जायेंगे जिन्हें आप अपनी विडियो मैं डाल सकते हैं Quik की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ऑटोमेटिक विडियो क्रिएट होता है जिसे हम अपने कैमरा रोल मैं सेव कर सकते हैं यह एक ऐसी एप है जिसमे एडिटिंग के दौरान कोई एड नहीं दिखाया जाता है इस वजह से हमें विडियो बनाते समय कोई परेशानी नहीं होती |
VN Video Editor
VN Video Editor – यह बहुत ही शानदार एप है इस एप मैं आपको music video , clips , slow motion video , add cool effect , music text and emoji जैसे ऑप्सन देखने को मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपनी विडियो मैं कर सकते हैं इस एप मैं आपको एडिटिंग के दौरान एड्स देखने को मिल सकती हैं जो आपको थोडा परेशान कर सकती हैं लेकिन चिंता वाली कोई बात नहीं है आप इन एड्स को स्किप करके अपनी एडिटिंग जारी रख सकते हैं
Audio Editing –
Laxis
Laxis – इस एप्लीकेशन के अन्दर आप किसी भी प्रकार की ऑडियो को रिकॉर्ड करके एडिट कर सकते हैं इसके अन्दर आप फाइल रिकॉर्ड करके ऑडियो फोर्मेट मैं सेव कर सकते हैं इसके ट्राइल वर्जन के अन्दर आपको कुछ सिंगल फीचर मिलेंगे लेकिन यदि आप कुछ एडवांस फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका पेढ वर्जन खरीदना पड़ेगा इसका पेढ वर्जन सभी फोर्मेट को सपोर्ट करता है | जैसे – WAV , M4A , AAC , FLA , और WMA आदि | इसके अन्दर केवल MP3 फाइल ही इस्तेमाल की जा सकती है
Dolby On
Dolby On – एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे डॉल्बी कम्पनी द्वारा बनाया गया है | इस अप्प का सबसे पहला काम है आवाज रिकॉर्ड करना जिससे आपको एक बेटर क्वालिटी की आवाज मिल सके क्योकि जब हम अपने मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करते है उसे एडिट करते हैं तो आवाज आगे पीछे हो जाती है जिस कारण वो पूरी रिकॉर्डिंग किसी काम की नही रहती इस समस्या के समाधान के लिए यह एप्लीकेशन बेस्ट है dolby on की सबसे बड़ी खासियत यह है कि dolby on अप्प यूजर के साउंड को सुनाता है फिर ऑटोमेटिक तरीके से कम्प्रेस करके EQ , LIMITING STERIO WIDENING , D SING जैसे ऑडियो इफ़ेक्ट को लागू करता है इसमे आपको अपनी तरफ से कोई ऑडियो को एडिट करने की जरूरत नहीं है ये ओटोमेटिक तरीके से खुद ही ऑडियो को एडिट कर लेता है इस एप्लीकेशन के जरिये आप लाइव स्ट्रामिंग भी कर सकते हैं |
Audio Lab
Audio Lab – एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपके एंड्राइड डिवाइस पर किसी भी ऑडियो फाइल को एडिट कर सकता है इस एप्लीकेशन के अन्दर कई तरह के एडिटिंग टूल्स हैं जो आपके voice रिकॉर्डिंग म्यूजिक या आपके द्वारा रिकॉर्ड की जाने वाली किसी भी अन्य आवाज को अपने समार्टफोन से रिकॉर्ड करना आसान बनाता है ऑडियो लैब आपकी आवाज की पीच को बढाना आसन बनता है और इसमें एक मौद्युलेटर होता है जो एक व्यक्ती की आवाज को जानवर की आवाज मैं बदल सकता है इन सब के आलावा ऑडियो लैब के पास स्वयं का रिकॉर्डर है जिसका उपयोग आप ऑडियो फाइल बनाने और अपने समार्टफ़ोन मैं स्टोर करने के लिए कर सकते हैं कुल मिलकर ऑडियो लैब एक शाक्तिशाली एप्लीकेशन है |
तो दोस्तों ये थीं हमारी कुछ top 9 editing applications जिनसे आप बोहोत ही अच्छी एडिटिंग कर पाएंगे चाहे वो फोटो एडिटिंग हो या विडियो एडिटिंग हो या ऑडियो एडिटिंग हो अगर आप टेक्नोलॉजी मैं रुची रखते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो यहाँ आपको रोजाना कुछ न कुछ नया सीखने को जरुर मिलेगा | अगर आपको क्रिकेट से रिलेटेड पोस्ट पड़ना पसंद है तो हमारे ब्लॉग www.cricketujala.com पर जरुर विजिट करे
धन्यवाद ,